प्रयागराज, मई 24 -- एसआरएन अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद शनिवार को अस्पताल व जिला प्रशासन में खलबली मची रही। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ शनिवार शाम 5:30 बजे सीडीओ हर्षिका सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। लगभग 45 मिनट के निरीक्षण में डीएम ने अस्पताल की एक-एक व्यवस्था को परखा। वार्डों में जाकर मरीजों की परेशानी सुनी, सड़कों की दशा को देखा, जांच मशीनों की स्थिति को जाना। इस दौरान एक मरीज का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी आदेश। डीएम ने निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि आज पहला दिन है, सोमवार से ओपीडी में छापा पड़ेगा। प्रशासनिक टीम अस्पताल के खातों की भी जांच करेगी। वहीं एसआरएन अस्पताल चौकी प्रभारी आनंद कुमार यादव को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि यदि अस्पताल प...