प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की ओर से मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल की दयनीय स्थिति को लेकर की गई सख्त टिप्पणी के मद्देनजर गुरुवार को व्यवस्था को सुधारने के प्रयास जारी रहे। डीएम की ओर से नामित एसीएम द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति ने प्रमुख अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर में एसी व सीसीटीवी कैमरे को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और सुविधाओं के बारे में पूछा। टूटे स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मरम्मत कराने को कहा। ओपीडी में डॉक्टरों की लिस्ट को देखा और ड्यूटी के आने का समय पूछा। एसीएम ने दवा वितरण कक्ष के पास कूलर बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि भीड़ अधिक होने से वहां उमस बढ़ रही है। मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए लगाए गए 16 स...