प्रयागराज, सितम्बर 11 -- एसआरएन के शुल्क काउंटर कक्ष में मंगलवार की रात में हुई शराब पार्टी के वायरल हुए वीडियो को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को वार्ड ब्वॉय मोहित को निलंबित कर दिया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। अधीक्षक के अनुसार, कार्यस्थल पर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीक्षक ने मोहित को पहले कार्यक्षेत्र से हटाकर अधीक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार अन्य कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो में काउंटर के अंदर एक बोतल पानी और फाइबर की गिलास में पीला पेय पदार्थ रखा था, जिसे लोग शराब बता रहे थे। वायरल वीडियो अस्...