रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- उत्तराखंड फार्मा एवं हेल्थकेयर सम्मान-2025 में स्वामी राम हिमालयन विवि (एसआरएचयू) जौलीग्रांट को एनर्जी सस्टेनेबिलिटी लीडर सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रदान किया। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (पीएचडीसीसीआई) की ओर से उत्तराखंड फार्मा हेल्थकेयर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विवि द्वारा ऊर्जा संरक्षण और सतत विकास के क्षेत्र में किया गया कार्य न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है। इस प्रकार के प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेंगे। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि यह पुरस्कार विवि की सतत विकास और नवाचार को संस्थागत संरचना और कार्य...