रिषिकेष, सितम्बर 27 -- एसआरएचयू (स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी) के दो प्रोफेसर डॉ. मुकेश प्रसाद बिजल्वाण और डॉ. गुंजन छाबड़ा विश्व के अव्वल वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। यह सूची प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया (अमेरिका) की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की है। इस सूची में दोनों प्रोफेसर विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किए गए हैं। जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि इस वैश्विक उपलब्धि से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और बढ़ी है। यह दूसरी बार है जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एसआरएचयू के प्रोफेसर्स को अपनी सूची में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के विभिन्न शोध क्षेत्रों में काम कर रहे वैज्ञानिकों के डाटा बेस का गहन विश्लेषण किया। इस सर्वेक्षण में एक लाख से अधिक वैज्...