कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में सुस्ती दिखाने वाले पंचायत सहायकों पर प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर की 19 नवंबर को हुई समीक्षा बैठक में सामने आया कि जनपद के 78 पंचायत सहायक अब तक एसआईआर फार्म की ऑनलाइन प्रविष्टि में कोई योगदान नहीं दिए हैं। इस पर डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने सभी संबंधित पंचायत सहायकों से लौटती डाक से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीपीआरओ ने जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिन पंचायत सहायकों की प्रगति शून्य पाई गई है, वे यह बताएं कि अब तक कार्य क्यों नहीं किया। उन्होंने बताया कि समय पर जवाब न देने या स्पष्टीकरण असंतोषजनक मिलने पर विभागीय और दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीपीआरओ ने संबंधित ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकास...