महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में एसआरआई को सफल बनाने के लिए मंगलवार को डीएम संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चला। अभियान की मानिटरिंग के लिए अफसरों की फौज फील्ड में उतरी। डीएम ने खुद मिठौरा के भागाटार का निरीक्षण किया। जिले भर में अभियान की मानिटरिंग उन्होंने शाम तक की। अभियान के दौरान समस्त तहसीलों, ब्लॉकों तथा ग्राम पंचायतों में एसआईआर कार्यों की गहन मॉनिटरिंग की गई। डीएम ने कहा कि प्रथम चरण बीएलओ जितनी ज्यादा सटीक सूचना मतदाता से प्राप्त कर लेंगे, आगे के चरणों में उतनी ज्यादा सुविधा होगी। इसलिए मतदाताओं के सभी संदेहों को दूर करें और प्रपत्र में अपेक्षित ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं को संकलित कराएं। कहा कि सभी मतदाताओं की सूचनाओं का सटीक एवं अद्यतन सत्यापन कर एक स्वच्छ, पारदर्शी और त्रुटिरहित निर्वाच...