बांका, मार्च 3 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना में पदस्थापित एसआई शिवशंकर यादव 28 फरवरी को सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर रजौन थाना परिसर में पुलिस परिवार के नेतृत्व में एक विदाई समारोह आयोजित हुई। रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में शिवशंकर यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी बताया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनकी सहनशीलता ही उन्हें आगे भी समाज मिल अलग स्थान देगा। श्री यादव 1984 में सिपाही के पद पर छपरा में अपना योगदान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...