पूर्णिया, जून 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डाटा इंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की मौत के बाद सरसी के थानाध्यक्ष रहे एसआई मनीषचंद्र पर आरोप लगे हैं। मनीष पर लगने वाले आरोप की यह नयी कहानी नहीं है। सरसी थानाध्यक्ष बनने से पहले भी यह विवाद के घेरे में रहे। सरसी थानाध्यक बनने के बाद तो आरोपों से इनका चोली- दामन का रिश्ता बन गया। हालांकि यह अलग बात है कि इन पर लगने वाले आरोप अब तक स्थापित नहीं हो सके और कार्रवाई से अब तक ये बचते रहे हैं। इसके पीछे काम करने के इनके कुछ अलग तरीके, पुलिस के बीच अच्छी ग्रिप एवं कुछ ह्वाइट काॅलरों का इनपर वरदहस्त को कारण बताया जाता है। काबिले गौर है कि सरसी थानाध्यक्ष बनने से पहले पूर्णिया में मनीषचंद्र के ऊपर अपराधियों ने गोली चलाई थी। जिसके बाद कई दिनों तक इनका इलाज चला और वह स्वस्थ होकर काम पर लौटे। इन पर गोल...