महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। थाना फरेंदा के एक सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। जिलाध्यक्ष विजय सिंह एवं पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्र के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि बीते तीन दिसंबर को ग्राम हरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति को ही थाने में प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर गांव में आम नागरिकों से खराब व्यवहार कर रहे हैं और आपत्तिजनक धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरपुर एक शहीद गांव है, जहां सात बार लगातार विधायक रहे पूर्व मंत्री का भी निवास है। ऐसे सम्मानित गांव का सार्वजन...