सीतामढ़ी, मई 17 -- सीतामढ़ी। जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन इन दिनों सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी जिन पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा, उन पर अब सीधी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुनौरा थाना के एसआई राहुल कुमार को शुक्रवार को न्यायालय में केस डायरी समय पर नहीं देने के कारण निलंबित कर दिया गया। एसआई राहुल कुमार पर समय केस डायरी नहीं समर्पित करने के साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश की अवहेलना करने का भी आरोप है। इसके बाद न्यायाधीश ने एसआई के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया है। मामला बैरगनिया थाना कांड से जुड़ा है, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय ने कई बार केस डायरी की मांग की थी। परंतु एसआई राहुल कुमार ने न तो केस डायरी सौंपी और न ही स्वयं अदालत में हाजिर हुए। इससे नार...