बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। बाल कल्याण समिति ने जिले के परसरामपुर थाने पर तैनात दरोगा को बाल अधिनियम का पालन नहीं करने पर दंड निर्धारित किया है। दंड निर्धारण करने के पहले एसआई से दो बार स्पष्टीकरण मांगा गया था। सीडब्लूसी की मानें तो दोनों बार का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। समिति ने थानाध्यक्ष परसरामपुर को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है। यह कार्रवाई परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक ग्राम निवासी पाक्सो पीड़ित बालक के शिकायत पर की गई। बालक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने लैंगिक अपराध की घटना कारित की थी। थाने पर कोई सुनवाई नहीं होने पर बालक के पिता ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश के बाद परसरामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचक ने बालक को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर प्रक्रिया पूर्...