बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस ए आर) में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार ने इंटर कॉलेज के शिक्षक बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि अनूपशहर तहसीलदार संजय कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में तैनात बीएलओ पंकज वर्मा द्वारा निर्देशों के बाद भी एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएलओ पंकज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...