शामली, नवम्बर 10 -- मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) अभियान को लेकर नगर मे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।जानकारी के अभाव मे लोग जन्म प्रमाणपत्र , पासपोर्ट जैसे दस्तावेजो के लिए जनसेवा केन्द्र से लेकर वार्ड सभासदो के यहां अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए दौड लगा रहे है। हालाकि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा अभी तक गणना पत्र वितरित करने का अभियान पूरी तरह शुरू नही किया है। जलालाबाद नगर मे एस आई आर का कार्य प्रारम्भ हुआ है । परन्तु यह कार्य अभी कुछ वार्डो मे ही शुरू हुआ है जो घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना और घोषणा पत्र दे रहे हैं। नगर के लोगो मे जानकारी के अभाव मे एक तरह से भ्रम स्थिति देखी जा रही है। लोग सुबह होते ही सभासदो के यहां पहचान सम्बन्धी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डेरा जमा रहे है। इतना ही नही पहच...