लखीसराय, फरवरी 3 -- पीरी बाजार, एक संवाददाता। रविवार को पीरी बाजार थाना परिसर में डायल 112 में कार्यरत एसआई अनिल कुमार को सेवानिवृत्ति पर थाना परिसर में एक समारोह आयोजित कर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर बड़ी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य मौजूद थे। पीरी बाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एसआई सुबोध चौधरी, हरेंद्र सिंह यादव, पीएसआई सूरज कुमार सहित अन्य ने उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने उनके द्वारा दी गई सेवा की तारीफ करते हुए कहा कि एक अच्छे पदाधिकारी होने के साथ ही नेक दिल इंसान थे। हर किसी ने उनके कार्यशैली की सराहना की। उनके विदाई समारोह पर परिवार के सदस्य व स्वजन भी पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर सूर्यगढा प्रखंड उप प्रमुख निलेश कुमार, बरियारपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक राज चुन्...