झांसी, नवम्बर 11 -- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि शुद्ध निर्वाचक नामावली मज़बूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। बीएलओ के लिए कहा कि एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरती गई तो एफआईआर दर्ज होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में लगभग 37 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी विभाग के कर्मचारी को बीएलओ बनाया वह सभी कर्मी बीएलओ के दायित्वों का संवेदनशील होकर निभाएं। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि संबंधित विभाग के कर्मी जो बीएलओ के दायित्वों को निभाते हुए कार्य में शिथिलता पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम सदर गोपेश तिव...