झांसी, दिसम्बर 3 -- झांसी। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सभी कांग्रेसियों ने मंथन किया। इस दौरान आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचने को लेकर प्लानिंग की। अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी मनोज गुप्ता ने की। दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली पर चर्चा हुई। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि की बैठक में 12 राज्य सहित उत्तर प्रदेश में चल रही है एआईआर की प्रक्रिया के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिससे कि भाजपा की वोट चोरी रुके और पूरे देश में एक निष्पक्ष चुनाव हो। शहर अध्यक्ष ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली विशाल महारैली के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी देते हुए कहा...