संभल, सितम्बर 21 -- राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने शनिवार शाम हसनपुर मार्ग स्थित कोल्ड स्टोर में छापेमारी की। जहां से टीम को कोल्ड स्टोर में मेंथा क्रिस्टल मिला। इस पर टीम ने उसे कब्जे में करने के साथ ही फर्म स्वामियों ने उसके बारे में जानकारी करने से खरीद फरोख्त संबंधी जानकारी मांगी। जानकारी नहीं दे पाने पर टीम ने मौके से बरामद छह लाख रुपये के 500 किलोग्राम मैंथा क्रिस्टल पर तीन लाख रुपये का जुमार्ना लगाया। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम हसनपुर मार्ग पर गांव कुरकावली स्थित ग्लोरियस कोल्ड स्टोरेज एंड जनरल मिल्स में पहुंची। जहां टीम ने जांच की तो अधिकारियों को वहां कोल्ड स्टोर में मेंथा क्रिस्टल मिला। टीम की कार्रवाई की जानकारी पर कोल्ड स्टोरेज स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। टीम में शामिल अधिकारियों ने मौके पर...