पीलीभीत, मार्च 8 -- बरेली जोन में ईंट भट्ठों की चल रही एअआईबी जांच प्रक्रिया के अंतर्गत गठित जांच टीम ने बीसलपुर के ईंट भट्ठे पर औचक छापा मार कर जांच की। यहां टीम को भौतिक सत्यापन पर ईंटें कम मिली। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। वहीं जिला स्तर पर कई भट्ठों पर कार्बन जलाए जाने की सूचना मिल रही है। जिससे वायु प्रदूषण की बातें सामने आ रही हैं। मंडल के जिलों के लिए गठित जांच टीमों के बीच पीलीभीत में राज्यकर रेंज बी बरेली कार्यपालक अवधेश सिंह और राज्य कर सभाग बी बरेली कार्यपालक विजय कुमार ने कई बिंदुओं पर जांच की। यहां खानका उचसिया में कैश बुक, ईंधर रजिस्टर, भराई और निकासी रजिस्टर, चालान बुक, लूज पेपर को मौके पर चेक किया गया। ईट स्टाक के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि दो लाख ईंट स्टाक में हैं। जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान यह...