बदायूं, मार्च 8 -- बरेली जोन के माध्यम से बदायूं जिले के ईट भट्टों की मॉनीट्रिंग की जा रही है। वहीं जिले के प्रत्येक ईंट भट्टे की प्रोफाइल बनाई जा रही है। इसी क्रम में जनपद के ईंट भट्टों पर छापामारी एसआईबी टीम के द्वारा की गई। जिसमें कई भट्टों को चेक किया गया तो ईंट भट्टों पर सत्यापन में क्षमता से अधिक ईट मिली हैं। जिस पर टीम के द्वारा ईट भट्टों को नोटिस दिया गया है और कार्रवाई की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को एसआईबी टीम बरेली नीलाम रानी संयुक्त आयुक्त एसआईबी के नेतृत्व में गठित की गई टीम की ओर से छापामारी क गई। टीम में सहायक आयुक्त विकास मिश्रा एवं वेदप्रकाश शुक्ला व अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम ने सबसे पहले हरि गंगा ईट उद्योग नौगवां बिल्सी, बदायूं भट्ठा बिसौली की जांच की गई। जांच के दौरान व्यापार स्थल पर भौतिक सत्यापन किय...