संभल, नवम्बर 15 -- बबराला में गुरुवार शाम जीएसटी विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईबी) की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गई। टीम ने राकेश किराना स्टोर पर छापा मारकर 28 लाख रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई गुरुवार शाम शुरू होकर शुक्रवार सुबह तक लगातार जारी रही, जिसमें टीम ने दुकान पर मौजूद स्टॉक और अभिलेखों का बारीकी से मिलान किया। एसआईबी संभल के असिस्टेंट कमिश्नर रणंजय यादव के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार शाम को जीएसटी विभाग की टीम ने बबराला में राकेश कुमार किराना स्टोर पर छापेमारी की। इस छापेमारी से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। 11 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने स्टॉक और खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान दुकान के आसपास कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए...