छपरा, मई 31 -- चर्चित दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली शहर के गोदरेज शोरूम मालिक समेत दो लोगों की अपराधियों ने की थी हत्या सीनियर एसपी खुद छापेमारी दल का कर रहे हैं नेतृत्व फॉलो अप छपरा, हमारे संवाददाता। चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के अभी तक हाथ खाली हैं। इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस शूटर तक नहीं पहुंच पाई। इस घटना के बाद से लगातार छापेमारी तो चल रही है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। मालूम हो कि चार दिन पहले शहर के गोदरेज शोरूम मालिक अमरेंद्र कुमार सिंह व शंभू कुमार सिंह समेत दो लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी थी । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष खुद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे हैं । एसआईटी संदिग्ध लोगों को उठाकर अभी भी पूछताछ कर रही है। जिले के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी चल रही है। एसआ...