सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाइपुर डुमरा में गुरुवार को युवा उत्सव 2025 पर जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कला संस्कृति व युवा विभाग, जिला प्रशासन व एसआईटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान मेला में एसआईटी समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाया। जो दर्शकों को आकर्षित किया। विज्ञान मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 15-29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, रोबोटिक्स, डिजिटल इनोवेशन, कृषि तकनीक सहित अनेक विषयों पर अभिनव एवं उपयोगी प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाया। इससे पहले डीएम रिची पांडेय ने विज्ञान मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर व प्रोजेक्ट प्रदर्शनी हॉल का फीता कांटकर उद्घाटन किया गया।...