लखनऊ, नवम्बर 30 -- एसआईटी ने भी अपनी जांच इस गिरोह पर तेज कर दी है। मास्टर माइंड शुभम जायवाल, वरुण, गौरव, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह समेत पूरे गिरोह का गैंगचार्ट तैयार किया जा रहा है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी औपचारिकताएं पूरी होते ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी ने प्रतिबन्धित कफ सिरप की सप्लाई में अब तक दर्ज मुकदमे और एसटीएफ की जांच में हुई प्रगति का पूरा ब्योरा भी लिया है। गैंगचार्ट में गिरोह के उन सभी का नाम दर्ज होगा, जिन्होंने किसी भी तरह से इस गिरोह की मदद की और उसके साथ लेन-देन में भूमिका निभाई। साथ ही फर्जी दस्तावेजों से बनी कम्पनियों में जिनके नाम रहे और जो लोग उसके रजिस्ट्रेशन में गवाह बने, सबको आरोपी बनाया जाएगा। इसके लिए पूरी फेहरिस्त तैयार करने के लिए तीन टीम बना दी गई है। माफिया से भी पूछताछ होगी जांच एजेन्सिय...