दरभंगा, जुलाई 24 -- केवटी। डीएम कौशल कुमार की ओर से पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत की घटना की जांच को लेकर गठित तीन सदस्यीय टीम बुधवार को नवोदय विद्यालय पहुंची। टीम में शामिल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, एसपी अशोक कुमार चौधरी तथा डीईओ के एन सदा ने बारीकी से विद्यालय के अरावली जूनियर बालक छात्रावास के छात्र, हाउस मास्टर और मृतक के पिता संतोष कुमार साहू से पूछताछ कर घटना के बाबत जानकारी ली। मृतक के पिता संतोष कुमार साहु ने पूरे घटना क्रम को विस्तार से जांच टीम के समक्ष रखा। वहीं टीम ने अरावली जूनियर हाउस बालक में रहने वाले सत्रह बच्चों को भी बारीकी से बुलाकर पूछताछ की। सीटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने घटनास्थल और हाउस मास्टर के आवास, सहित विभिन्न जगहों का बारीकी से मुआयना किया। मृतक के प...