चित्रकूट, जनवरी 22 -- चित्रकूट। संवाददाता कोषागार घोटाले की जांच कर रही पुलिस एसआईटी जेल में बंद 35 आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में गुरुवार को चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई। इसकी वजह रही कि करीब 16 पेज की केसडायरी के से समय से तैयार नहीं हो पाए। जिसके चलते एसआईटी ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर एक दिन का रिमांड ले लिया। एसआईटी अब शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। कोषागार से अनियमित भुगतान कर हुए 43 करोड़ 13 लाख रुपये के गबन मामले की पिछले तीन माह से पुलिस एसआईटी जांच कर रही है। गबन के मामले में 93 पेंशनर व चार कोषागार कर्मियों के खिलाफ नामजद मुकदमा 17 अक्टूबर को दर्ज कराया गया था। जिसमें अब तक 35 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। इनमें 25 पेंशनर, दो कोषागार कर्मी व आठ दलाल शामिल है। ज्यादातर आरोपितों के जेल में तीन माह पूरे होने जा रहे है।...