जहानाबाद, जनवरी 19 -- पटना में नीट की छात्रा की मौत मामले की जांच डीएसपी के नेतृत्व में दो गाड़ियों से अधिकारियों का दल पहुंचा पतियावां 02 बजे के बाद अपराह्न में टीम पहुंची थी छात्रा के घर, छह घंटे तक की पूछताछ जहानाबाद,कार्यालय संवाददाता। पटना में नीट की तैयारी करने वाली जहानाबाद की निवासी छात्रा की मौत के मामले की जांच को गठित एसआईटी ने दूसरे दिन सोमवार को भी दिवंगत छात्रा के गांव पतियावां पहुंची। डीएसपी रितुराज और आईओ राजीव कुमार के नेतृत्व में दो गाड़ी से पुलिस पहुंची थी। शकूराबाद थाने की भी पुलिस एसआईटी की जांच के दौरान उनके साथ में थी। सोमवार को अपराह्न दो बजे के करीब टीम में शामिल लोग शकूराबाद थाना क्षेत्र के पतियावां गांव स्थित दिवंगत छात्रा के घर पहुंची। तकरीबन छह घंटे तक टीम में शामिल लोगों ने छात्र के मामा, माता एवं पिता से बात...