हरिद्वार, सितम्बर 27 -- पथरी के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को एसआईटी की टीम पहुंची। टीम ने कॉलेज में सभी अध्यापकों से विस्तार से पूछताछ की और कालेज का संपूर्ण निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम ने सीसीटीवी जेमर की रेंज और काम करने की स्थिति की भी जांच की। वहीं, उस दीवार की भी स्थिति का जायजा लिया गया, जहां से मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक ने दीवार कूदकर मोबाइल फोन छिपाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...