नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- विशेष जांच दल के सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने तीन खोपड़ियों और हड्डियों के अवशेषों पर अपनी रिपोर्ट बुधवार को सौंप दी। यह अवशेष पिछले दो दशकों में धर्मस्थल से बरामद किए गए थे। मामले की जांच एसआईटी ने की थी। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि एसआईटी को इलाके में मिले मानव अवशेषों के एफएसएल विश्लेषण की पहली रिपोर्ट मिल गई है। एसआईटी सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया कि चिन्नैया द्वारा अदालत में पेश की गई खोपड़ी लगभग 40 वर्षीय एक पुरुष की थी। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, स्थल-6 से बरामद दूसरी खोपड़ी 25-30 साल के एक पुरुष की है। इसके अलावा स्थल-15 पर पेड़ों की जड़ों के पास मिले तीसरे अवशेष 35-39 साल के एक पुरुष के थे। एक सूत्र ने बताया कि एफएसएल विश्लेषण में किसी भी अवशेष पर कि...