रांची, सितम्बर 1 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिरखाटोली खिजरी निवासी काला लकड़ा और सुनील लकड़ा ने अपराध अनुसंधान विभाग के आईजी और एसएसपी रांची को आवेदन सौंपकर अपनी खतियानी जमीन बचाने की गुहार लगाई है। दोनों पीड़ितों ने आवेदन में बताया है कि सामान्य वर्ग के सोनू साहू नामक व्यक्ति ने उनकी सीएनटी एक्ट के तहत आनेवाली खतियानी जमीन पर जेसीबी चलाकर कब्जा कर रहा है। पीड़ितों ने एसआईटी को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ितों ने कहा आरोपी पूर्व में भी उनकी जमीन पर ऐसी कार्रवाई कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...