जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप के कारोबार में जौनपुर का भी नाम सामने आने के बाद अधिकारी बारीकी से मामले की जांच में लगे हैं। यहां के 12 कारोबरियों ने अलग-अलग फर्मो के माध्यम से करीब 18 लाख 90 हजार बोतल जानलेवा सिरप मार्केट मे खपा डाला। अभिलेखों की जांच पड़ताल के दौरान हुई जानकारी के बाद औषधि विभाग ने सभी फार्मो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अफसरों का दावा है कि यहां केवल बिलिंग का काम हुआ है। प्रतिबंधित सिरप कहीं और भेजी गई। मुकदमे के बाद पुलिस ने मामले में एसआईटी जांच कराने की योजना बनायी है। पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो मामले में जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उनकी जांच की जाएगी। साथ ही पहला काम जो विवेचना में होता है वह यह कि मुकदमा दर्ज कराने वाले का बयान और जहां-जहां का ज...