रांची, फरवरी 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में जमीन से जुड़े मामलों की जांच कर रही एसआईटी के कामकाज की समीक्षा गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल करेगी। 24 फरवरी को एसआईटी के कामकाज की समीक्षा के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता, भू राजस्व विभाग के सचिव, एसआईटी के प्रमुख व आईजी सीआईडी सुदर्शन मंडल, रांची डीसी व एसएसपी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी के गठन के बाद तकरीबन 392 जमीन संबंधी शिकायतें सीआईडी को मिली हैं। इनमें से कुछ मामलों में सीआईडी जांच हो चुकी है। वहीं कुछ मामलों में सीआईडी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसआईटी के द्वारा की गई कार्रवाइयों पर 24 फरवरी को विस्तृत समीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...