सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एस आई टी) गोसाईंपुर डुमरा की एक छात्रा की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमिटी गठित की है। इस बावत सदर एसडीओ आनंद कुमार ने रविवार को बताया कि एसआईटी छात्रा की तबीयत खराब हो जाने से हुई मौत के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है।जिसमे दो एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं सदर पुलिस इंस्पेक्टर शामिल है। उन्हें यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग पर कॉलेज में मेडिकल कैंप लगाने के लिए अनुरोध किया गया था। इस संबंध में एसडीओ ने सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप लगाने के लिए पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्रतिदिन तीन घंटे मेडिकल कैंप का आयोजन होगा।ताकि छात्रों को कोई परेशानी ...