पीलीभीत, मार्च 21 -- मां पूर्णागिरि धाम को जाने आने वालों का सिलसिला बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को एसआईजी (सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप) टीम ने रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान अव्यवस्थित मिलने वाली यात्री सेवाओं को सुधार के लिए संबंधित विभागों को अवगत कराया गया। वहीं रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ी हुई चल रही है। पंद्रह मार्च से तीस जून के बीच आयोजित हो रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने जाने आने वालों को लेकर रेला चल रहा है। तीन मेला स्पेशल के अलावा पीलभीत और बरेली के बीच टनकपुर को जाने आने वाली नियमित ट्रेनों में यात्री संख्या बढ़ी हुई है। मैलानी और शाहजहांपुर के अलावा गोरखपुर व लखनऊ की तरफ से कनेक्टिविटी मिल जाने से इस बार मेला पूरे उफान पर है। रेलवे से लेकर रोडवेज बसों तक में खूब भी...