सहरसा, दिसम्बर 2 -- कहरा, एक संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए चयनित भुमि के मालिकों से सोमवार को पटना से आए एसआईए के टीमों ने उनसे मिलकर समाजिक प्रभाव का आकलन लिया। यह बतादें कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कहरा प्रखण्ड के बनगांव मौजा के थाना न. 137, देवना गोपाल मौजा के थाना न. 140, 141 एवं 142 तथा बलहा एराजी मौजा के थाना न. 143 के 420.17 एकड़ जमीन अधिग्रहित किए जाने का प्रस्ताव उद्योग विभाग पटना को भेजा गया था। जमीन अधिग्रहण के प्रक्रिया से पूर्व संबंधित जमीन मालिकों से उनका मनत्वय लेने एवं समाजिक प्रभाव तथा आकलन करने आए एसआईए टीम के चंदन कुमार, राजेन्द्र कुमार के समक्ष बनगांव एवं देवना गोपाल गांव के अधिकतर जमीन मालिकों ने विरोध व्यक्त किया। इन भु स्वामी के अनुसार बनगांव सघन आवादी बाला गांव है। प्रस्तावि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.