रामगढ़, अगस्त 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र नगर कालाबाड़ी तिराहा पर शनिवार को पाइप चोरी कर ले जाते दो युवकों को एसआईएस के सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ा। एसआईएस के जवान उक्त अपराधियों पर नजर बनाए हुए थें। सुरक्षाकर्मियों ने पटेल चौक से ही उक्त चोरों का पीछा कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने पाइप चोरी कर ले जा रहे दो युवाओं दुरु निवासी सूरज कुमार पिता मिहिलाल तुरी और सागर हेम्ब्रोम पिता देवीलाल हेम्ब्रोम को पाइप सहित धर दबोचा। सुरक्षाकर्मियों ने पकड़े गए चोरों को अपने बोलेरो वाहन में बैठाकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सुबह 7-8 बजे के बीच की है। दिन दहाड़े इस तरह की चोरी की वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...