गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एसआईएस ग्रुप के तत्वावधान में 2 मई को झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह जानकारी ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इस वर्ष की यह प्रथम चरण परीक्षा है। परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। परीक्षा से 1250 पदों को भरी जाएगी। युवाओं का चयन कर स्थायी अधिकारी सेवा की नियुक्ति की जायेगी। कमांडेंट ने बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3 लाख 50 हजार का पैकेज दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण के प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जाएगा। उनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, ब...