रांची, जून 22 -- रांची, संवाददाता। सेव इंडियन फैमिली झारखंड संस्था ने संकल्प पत्रिका के तीसरा संस्करण का लोकार्पण रविवार को प्रेस क्लब में किया। संकल्प पत्रिका में पुरुषों ने देश के कानूनों में सुधार करने की आवश्यकता के बारे में बताया। साथ ही लिंग भेदक कानून जैसी धारा 498, घरेलू हिंसा व दहेज प्रतिबंधक अधिनियम जैसे नियमों के दुरुपयोग को भी रोके जाने की बात कही है। पत्रिका का लोकार्पण झारखंड हाईकोर्ट के एक्सपर्ट मेडिएटर प्रोफेसर शाहिद हुसैन, हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार पांडे, सिविल कोर्ट की मेडिएटर जहां आरा व रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शादी जैसे पवित्र बंधन को बचाने की बात कही है। कहा कि एसआईएफ संस्था समाज में लिंग भेदक कानूनों से प्रभावित लोगों को जागरूक करने के लिए काम करती ...