जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तेजी आ गई है। गांव से लेकर शहर तक जहां छोटी मोटी दिक्कते आ रही हैं उनके निस्तारण के लिए हर ब्लाक में वार रूम में बनाया गया है। शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां वार रूम बनाया गया है वहां वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति खुद भी अपना गणना प्रपत्र भर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों संग बैठक करके इसपर विस्तार से चर्चा भी की। इस दौरान दलों के प्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग और फीडबैक देने का भरोसा दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ गणना पत्रों का घर घर वितरण और संग्रहण का कार्य कर रहे है...