मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं लेकिन भोगांव विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं जहां के मतदाताओं के वोट नहीं बन पा रहे। वजह बताई जा रही है कि 2003 की वोटर लिस्ट इन लोगों को नहीं मिल रही। इन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड तो हैं लेकिन लिस्ट में नाम न होने के चलते इनके फार्म निरस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से वे प्रयास कर रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। ओबीसी बाहुल्य ग्राम टपरा व नगला कलू की 2003 की मतदाता सूची से लोगों के नाम गायब हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2003 की सूची में उनके परिवार के परिवार गायब हैं जबकि तत्कालीन समय में उनके वोटर कार्ड बने हैं और उन्होंने वोट भी डाला है। लेकिन बूथ लेवल ऑफिसर 2003 की जो सूची लेकर आ रहे हैं उ...