बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के अंतर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11 बूथ लेवल अधिकारियों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने, उनको पूरा कराकर जमा करने के पश्चात डिजिटाइजेशन का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर सर्वोत्कृष्ट योगदान उपलब्ध कराने के उपलक्ष में मोबाइल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नजीबाबाद के उमेश सिंह चौहान शिक्षा मित्र, 184-प्राथमिक विद्यालय झक्काकी तथा पूजा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 72- पंचायत घर बरमपुर, नगीना विधानसभा क्षेत्र से शाइस्ता परवीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री 101-उच्च प्राथमिक विद्यालय खटाई तथा ...