इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- इटावा, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर को लेकर गणना प्रपत्र वितरित किए जाने का काम चल रहा है। यह गणना प्रपत्र वापस भी किए जाने हैं। इसे लेकर यह साफ किया गया है कि गणना प्रपत्र के साथ मतदाता को कोई दस्तावेज नहीं देना है। उसे सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को देना है। एसआईआर में इन दिनों घर घर गणना प्रपत्र वितरण का कार्य चल रहा है और फिर यह यही बीएलाओ इन गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे। यह कार्य 4 दिसंबर तक पूरा होना है। इसे लेकर इस तरह की चर्चा भी चल रही है कि गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज भी दिए जाने है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत संतोष कुमार ने बताया है कि गणना प्रपत्र के साथ मतदाता को किसी भी तरह का कागजात नहीं देना है। गणना प्रपत्र की सभी प्रविष्टियों को भरकर अपने हस्ताक्षर करके यह प्रपत्र बीए...