फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। विधानसभाओं में एसआईआर अभियान पर राजनैतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति पर कांग्रेस रणनीति बना रहा है। एसआईआर की सोची समझी साजिश के कुचक्र से जागरुकता जन जन तक पहुंचाई जाएगी। जिसके लिए आज एक बैठक भी आयोजित होगी। यह बात बहुआ पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कही। जिले की बहुआ नगर पंचायत और सुजानपुर गांव में संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर लागू करने की योजना चल रही है। कांग्रेस ही नही अधिकतम दल विरोध कर रहे है। भाजपा वास्तविक मतदाताओं को सूची से हटाकर चुनाव जीतने का कुचक्र रचा जा रहा है। आयोग ने बिहार में 65 लाख लोगो का नाम हटाया गया, जिनमें जीवित को भी मृत दिखाकर नाम काटे गए। जिले में जन जन पहुंचकर एसआईआर की सोची समझी साजिश से जागरु...