बागपत, सितम्बर 13 -- देश भर में एसआईआर कराये जाने की चुनाव आयोग की मंशा सामने आने के बाद से जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की हलचल तेज हो गई है। यानि इन दिनों निकायों के साथ ही तहसील और सीएमओ ऑफिस के जन्म प्रमाण पत्र अनुभाग में अचानक आवेदन बढ़ गए हैं। सामान्यत: रोजाना आने वाले 5 से 10 आवेदन की तुलना में अब 30 से 35 आवेदन पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि तकरीबन सभी आवेदनों में आवेदक जन्म घर में होना और आजादी से पहले या उसके आसपास के वर्षों में जन्म होने का दावा कर रहे हैं। ये लोग आवेदन के साथ सिर्फ हलफनामा या परिचय पत्र संलग्न कर रहे हैं। जिससे जांच कराने में भी अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक पहले महीने भर में 150 से 200 आवेदन आते थे, लेकिन अब 350 से 400 तक आवेदन आ रहे हैं। पिछले छह माह की बात करें, तो जिलेभर में निकायों और खंड़ व...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.