फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- शिकोहाबाद। पर्यटन मंत्री ठा.जयवीर सिंह का कहना है कि एसआईआर देश में पूरी ईमानदारी से की जा रही है। एसआईआर की मुख्य मंशा मतदाता सूची को पुनः शुद्ध करना है। क्योंकि मतदाता सूची में कई लोग मृत हो गए है। इसके साथ में कई लोगों के दो से तीन स्थानों पर मतदाता पहचान पत्र बने हुए है। यंग स्कॉलर्स एकेडमी के वार्षिकोत्सव में पर्यटन मंत्री ने कहा कि वहीं बहुत लोगों की शादी होने के बाद दूसरी जगह चले गए। इसलिए एसआईआर प्रक्रिया की जा रही है। यह पहली बार नहीं हो रहा है। देश में कई बार हो चुकी है। इसमें अवैध रूप से आने वाले लोगों को मतदाता सूची से बाहर करना है। भारत का कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उसके लिए कार्यकर्ता जुटे हुए है तथा लोगों को मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश इस बात का जवाब दे सकते हैं कि जिनके कई वो...