चंदौली, नवम्बर 28 -- चंदौली। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के दृष्टिगत डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर जिले में चार नवंबर से सात फरवरी 2026 तक क्रियाशील रहेगा। जिला सम्पर्क केन्द्र का टोल फ्री नम्बर- 05412-1950 है। सुबह आठ बजे से सायं आठ बजे तक संचालित हो रहा है। जिसमें कर्मचारी सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से दो पालियों में तैनात किये गये हैं। किसी को निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कोई समस्या हो संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए शिव सेवक और अभिषेक रंजन को सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक तैनात किया गया है। वहीं कौशलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री लक्ष्मीनरायण अपराह्न 2:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

हिंद...