मैनपुरी, नवम्बर 24 -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों ने एसडीएम ध्रुव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसआईआर के कार्य से संबंधित बीएलओ की समस्याओं को रखा गया और डीएम से विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि यदि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ के सहयोग के लिए आंगनवाड़ी, आशा, ग्राम प्रधान, कोटेदार, ग्राम के जागरूक नागरिकों, एएनएम, मनरेगा कर्मचारी के साथ ही एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जाए ताकि 30 नवंबर तक कार्य संपन्न हो सके। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में समाजसेवी तथा स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों, सभासदों व चेयरमैन को भी अभियान से जोड़ा जाए। कुछ बीएलओ को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। कई बार जाने के बाद भी मतदाता अपना आवश्यक पुष्टिकरण न...