रांची, नवम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान के तहत 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि झारखंड में होने वाले एसआईआर से चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर विपक्ष के मतदाताओं को निशाना बनाकर उनके नाम हटा सकती है। एसआईआर के समय हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर हमसे थोड़ी भी चूक हुई तो मतदाताओं का नाम हट सकता है। हर बूथ पर बीएलए को लगातार सक्रिय रहना होगा। मतदाताओं के नाम के पुनरीक्षण के साथ-साथ यह भी देखना होगा कि फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटें। उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से लाखों मतदाताओं का अधिकार छीनने की कोशिश की जाएगी। खासकर झारखंड के आदिवासी, दलित समुदाय और कम शिक्षित लोग...