बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। जनपद की तीनों तहसीलों में इन दिनों मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अचानक आवेदकों की तादात बढ़ गई है। एसआईआर को लेकर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लगातार किए जा रहे हैं। इधर अचानक निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने पर राजस्व कार्मिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासकर लेखपालों को अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन होने पर जांच रिपोर्ट लेखपालों को ही लगानी होती है। लेखपाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही निवास प्रमाण पत्र जारी हो पाता है, जबकि लेखपालों की ड्यूटी भी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगी हुई है। जिसके चलते उन्हें एक साथ दो-दो काम करने पड़ रहे है। एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा ने बताया कि एसआईआर अभियान के दौरान मूल निवास प्रमाण पत्र के...