प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- एसआईआर अभियान की समीक्षा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को गंगापार व यमुनापार की प्रगति रिपोर्ट ली। भाजपा जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा कार्यकर्ताओं जैसा समर्पित व राष्ट्रभक्त संगठन देश में दूसरा कोई नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर शत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराने और फर्जी, कम उम्र और घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर करने में सहयोग करने का आह्वान किया। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि यदि एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण हो गया तो प्रयागराज की सभी 12 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा। भाजपा 2027 विस चुनाव में 325 से अधिक सीटों के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी। कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है। ल...